You are here
Home > breaking news > गोवा में कांग्रेस अब नहीं रही सबसे बड़ी पार्टी, दो विधायक भाजपा में शामिल

गोवा में कांग्रेस अब नहीं रही सबसे बड़ी पार्टी, दो विधायक भाजपा में शामिल

Share This:

नई दिल्ली। गोवा में कांग्रेस के दो विधायकों ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस के 16 विधायकों में से दो विधायक दयानंद सोप्ते और सुभाष शिरोडकर ने सदन की सदस्यता के साथ ही कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी मंगलवार को इस्तीफ़ा दे दिया।

सोप्ते और शिरोडकर सोमवार की रात दिल्ली आए और उन्होंने मंगलवार को अमित शाह से मुलाक़ात की और उसके बाद अपने इस्तीफ़े फैक्स कर दिए।

इसके साथ ही अब राज्य में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। गोवा भाजपा के सहयोगी दलों के नेता बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात कर राज्य में राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे।

बैठक में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) प्रमुख विजय सरदेसाई के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) नेता सुदिन धवलीकर भी हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Top