You are here
Home > अन्य > चुनाव आयोग ने किया पांच राज्यों में तारीखों का ऐलान, 11 दिसंबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने किया पांच राज्यों में तारीखों का ऐलान, 11 दिसंबर को आएंगे नतीजे

Share This:

चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। जिन राज्यों में चुनावों होने हैं उनमें मध्यप्रदेश, घत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलगांना, मिजोरम हैं। इन राज्यों में चुनावों आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया हैं।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओम प्रकाश रावत ने प्रेस काफ्रेंस कर इन राज्यों में चुनावों की तारीखो का ऐलान किया।  छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर तथा दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। मध्‍य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान होगा, जबकि राजस्‍थान, तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। सभी राज्‍यों की मतगणना 11 दिसंबर, 2018 को होगी।

आपको बता दें, 50 सदस्‍यीय मिजोरम विस का कार्यकाल 15 दिसंबर, 2018 को समाप्त हो रहा है, जबकि मध्‍य प्रदेश की 230 सदस्‍यीय विस का कार्यकाल 7 जनवरी, 2019 को खत्म होगा। वहीं, 200 सदस्‍यों वाली राजस्‍थान विस का कार्यकाल 20 जनवरी, 2019 को पूरा होगा। साथ ही छत्‍तीसगढ़ में 90 विस सदस्‍य हैं और उनका कार्यकाल 5 जनवरी, 2019 को संपन्न होगा।

Leave a Reply

Top