You are here
Home > slider > पीएम मोदी काशी में मनाएंगे बच्चों के साथ जन्मदिन, यहां जानें वारणसी को देंगे किन योजनाओं की सौगात

पीएम मोदी काशी में मनाएंगे बच्चों के साथ जन्मदिन, यहां जानें वारणसी को देंगे किन योजनाओं की सौगात

Share This:

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 68 साल के हो गए हैं। इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी में रहेंगे। यहां मोदी वारणसी के एक प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीक करने सीधे नरूर गांव जाएंगे।

दरअसल, इस स्कूल को गैर लाभकारी संगठन रूम टू रीड से सहायता प्राप्त होती हैं। वहीं पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेंगे। साथ ही पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा पाठ भी करेंगे।

मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में कई सौ करोड़ की सौगात देंगे, जिसमें इलेक्ट्रिकल काम ओल्ड काशी 36200 लाख, नागेपूर ग्राम पेयजल योजना 275 लाख, अटल इंक्यूबेशन सेंटर 2000 लाख, 33 इन टू 11 केवी विद्युत सब स्टेशन बेटावर 279 लाख, 33 इन टू 11 विद्युत सब स्टेशन कुरुसातो निर्मा 260 लाख का लोकार्पण शामिल हैं।

साथ ही नरेंद्र मोदी शहर में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों से डीएलडल्ब्यू परिसर में बातचीत भी करेंगे।

Leave a Reply

Top