रविवार को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली। इसी दौरान देर शाम चुरहट में सीएम शिवराज के रथ पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके। साथ ही उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई, लेकिन रथ के शीशे चटक गए।
पत्थर किसने फेंका इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं बीजेपी ने इस घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर आरोपर लगाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि शिवराज सिंह चौहान की चुरहट विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर किया गया पथराव कायराना हरकत है। सभ्य समाज में ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कांग्रेस को इस कायरता का जवाब जनता देगी।
सीएम शिवराज जिस वक्त सीधी जिले के मायापुर जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे तो वहां इसके विरोध में लोगों ने सीएम को काले झंडे दिखाए। वहीं अब इस बात का पता किया जा रहा है कि ये काले झंडे दिखाने वाले लोग राजनैतिक संगठन से थे या फिर SC/ST एक्ट के विरोध में उतरे हुए लोग।