कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप तो चलते ही रहते हैं। जहां कांग्रेस ने बीजेपी पर राफेल डील को लेकर घेर रखा है तो वहीं अब कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने सरकार पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को लेकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी का मजाक बनाया जा रहा है।
अहमद पटेल ने कहा कि जो लोग जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी जांच की मांग को लेकर संसद को रोक चुके हैं, वो आज जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के अर्थ का मजाक बना रहे हैं। ऐसा लगता है कि वो संसद का अपमान भी कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी एक संवैधानिक प्रावधान है जो घोटालों की जांच के लिए जरूरी है।