उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के अधिवक्ताओं का धरना आज तीसरे दिन भी जारी है। वकीलों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस वकीलों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर वकीलों का उत्पीड़न कर रही है ओर एसओ हाफिजपुर द्वारा वकील को धमकाने को लेकर जनपद हापुड के वकील धरने पर बैठे हुए है। आज गुस्साये वकीलों ने पुलिस को कचहरी परिषर में घुसने नही दिया और जब डीएसपी व पुलिस कर्मी कचहरी में घुसने लगे तो वकीलों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा कर पुलिस को कचहरी परिसर से खदेड़ दिया व कैदियों के वाहनों को भी अंदर नही घुसने दिया।
दरअसल, थाना हाफिजपुर के गांव सादिकपुर में एडवोकेट मुकेश शर्मा से 12 अगस्त को उनके पड़ोसी गोपाल व उसके साथियों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। जब मुकेश शर्मा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गए तो थानाध्यक्ष सुभाष चंद गौतम ने अधिवक्ता से अभद्रता की और रिपोर्ट भी नहीं लिखी। इसके बाद हापुड़ बार प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिल कर था इसी बीच थानाध्यक्ष अधिवक्ता के घर पहुंचे और उन पर दबाव बनाते हुए धमकी दी, कि यदि फैसला नहीं किया तो उल्टा उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। इसके बाद अधिवक्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसको लेकर एसपी से सोमवार को अधिवक्ता मिले थे, लेकिन इसके बाद भी थानाध्यक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद अधिवक्ता पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को अधिवक्ता भूख हड़ताल पर बैठे।
वहीं इस मामले में बार के अध्यक्ष संजय कंसल ने बताया कि हापुड धौलाना व गढ़मुक्तेश्वर के सभी वकील आज हड़ताल पर है आज के धरने के दौरान हापुड तहसील व रजिस्ट्री कार्यलय पर कोई भी कार्य नही किया जा रहा है और आज हमने पुलिस को भी कचहरी परिषर में घुसने नही दिया है अगर हमारी जो मांगे है उनको नही माना गया तो हम अनसन से लेकर आत्मदाह भी करने से पीछे नही रहेंगे और हमे अगर करना पड़ा तो पश्चमी उत्तर प्रदेश व पूरे उत्तर प्रदेश के वकीलों का साथ भी लेना पड़ा तो हम वो भी करेंगे लेकिन किसी भी सूरत में किसी भी वकील का उत्पीड़न किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंद न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनिल गिरी