आरएसएस व पत्रकार राजेश मिश्रा हत्या कांड में गाजीपुर की पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हत्या कांड में शामिल फरार आरोपी गोवर्धन यादव उर्फ मंटू को थाना करण्डा की पुलिस ने शनिवार की रात में हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कप्तान यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या में उक्त आरोपी शामिल था। जिसको पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी।
गिरफ्तार आरोपी को करण्डा से क्राइम ब्रांच और थाने की पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गोवर्धन के पास से एक अदद नाइन एमएम की पिस्टल,दो जिंदा कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया हत्या में शामिल फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजू यादव और मैं बचपन के दोस्त थे उसी के कहने पर हत्या को अंजाम दिया था। आरोपी नें बताया की हत्या के लिए पैसे का इंतजाम मृतक के पट्टीदार प्रदीप मिश्रा ने किया था। पुलिस कप्तान ने बताया मुख्य आरोपी राजू यादव की गिरफ्तारी पुलिस जल्द से जल्द कर लेगी। पुलिस नें बताया की राजू बिहार में दो नंबर के धंधे में इन्वाल्व है। पैसे के लिए हत्या,अवैध हथियारों की तस्करी,अवैध धनउगाही जैसे कार्य कर रहा है।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह