देश के सभी आधार कार्ड धारकों के लिए UIDAI ने एक नयी सेवा जारी की है। और यह सेवा 2019 से शुरू होगी। इस सेवा से सभी आधार कार्ड धारक बड़ी ही आसानी से अपने पते में बदलाव करा सकेगें। इस सेवा का खास फायदा उन लोगों को होगा जिनके पास उनका स्थानीय निवास का कोई भी प्रमाण नहीं होता है। अपने पते को बदलवाने के लिए धारक को सिर्फ एक पत्र और पिन संख्या कि जरूरत पड़ेगी। जिससे वह अपने पते में आसानी से बदलाव कर सकेगें। यूआईडीएआई ने एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है कि इस नई सेवा कि शुरूआत 1 अप्रैल 2019 से शुरू होगी।
यूआईडीएआई ने कहा कि जिन रहवासियों के पास उनके मौजूदा निवास स्थान का कोई मान्य प्रमाण नहीं है। वह पते के सत्यापन के लिए पिन कोड वाले आधार पत्र के माध्यम से अनुरोध कर सकते हैं। अगर एक बार व्यक्ति को यह पत्र प्राप्त हो जाता है तो वह इस कूट पिन के जरिए से एसएसयूपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपने आधार में पते का बदलाव कर सकते है।
वह लोग जिनके पास उनके स्थायी निवास का कोई प्रमाण नहीं है। जिनमें माइग्रेंट लेबर या किराए पर रहने वाले लोग आते है और उन्हें अपना पता अपडेट कराने में समस्या होती थी और उन्हें आधार की सुविधा नहीं मिल पाती थी. अब इस नयी सुविधा के माध्यम से जो 1 अप्रैल 2019 से शुरू होगी, आधार कार्ड धारक यूआईडीएआई की साइट से सिक्रेट पिन वाला आधार लेटर का विकल्प चुन सकते हैं.