
उत्तराखंड-हल्द्वानी : ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसे देखने के बाद आप कहेंगे ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। जी हां यहां सैलाब के आने के चंद सेकंड पहले ही 5 युवक गाडियों से निकल कर जिंदगी बचाने में सफल रहे। आपको बता दें कि भारी और लगातार बारिश के चलते उत्तराखंड में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं।
हल्द्वानी में सोमवार को अचानक जल सैलाब आ गया। इसकी चपेट में साथ खड़ीं दो कारें और एक ऑटो आ गए। लाइन से खड़ी इन गाड़ियों से एक-एक कर कुल पांच युवक निकले और गाड़ियों की छतों पर चढ़ फिर वहां से पास की एक दीवार पर कूद कर अपनी जान बचाई। एक के बाद एक दोनों कारें पानी के तेज बहाव में बह गईं।
सड़क पर पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों कारें पानी में कागज की कश्ती की तरह बह गई। गनीमत रही की कार में सवार सभी यात्री ठीक समय पर बाहर आ गए और उनकी जान बच गई।