भाजपा-कांग्रेस में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आज से से उम्मीदवारों के चेहरों की तलाश शुरू कर दी गई। एक ओर जहां भाजपा राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह प्रदेश कार्यालय ठाकरे परिसर में बैठक ली तो वहीं दूसरी ओर असम से सांसद और कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता प्रदेश के बड़े नेताओं से शाम 5 बजे रायशुमारी करी। इन बैठकों में टिकट बांटने के मापदंडों पर विचार किया गया।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में प्रत्याशी चयन के लिए तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। असम के सांसद भुबनेश्वर कलिता को इसका अध्यक्ष बनाया गया है जबकि अश्विन भाई कोतवाल और रोहित चौधरी कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी बनाए जाने के बाद यह कांग्रेस की पहली बैठक है। बैठक में पीसीसी के अलावा सभी जिला अध्यक्षों आैर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को बुलाया गया। इसमें प्रत्याशी चयन को लेकर बातचीत का गई। इसी तरह रविवार को सभी 90 विधानसभा सीटों के समन्वयकों के साथ बैठक होगी। और इसके बाद पीसीसी द्वारा प्रत्याशी चयन के लिए तय किए गए मापदंड के बारे में जानकारी ली जाएगी। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में जाने और विधानसभा के दावेदारों से मिलने का कार्यक्रम तय किया जाएगा। आज की बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव समेत पीसीसी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहें।
हिंद न्यूज टीवी के लिए रायपुर से अतीक खान