You are here
Home > slider > क्या कंगाना राणावत करने जा रही है पॉलिटिक्स में एन्ट्री!

क्या कंगाना राणावत करने जा रही है पॉलिटिक्स में एन्ट्री!

Share This:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगाना राणावत अक्सर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अक्सर अपने विचार देती रहती है। बॉलीवुड में कंगाना की राजनीति में दिलचस्पी को लेकर चर्चा थी, कि वे जल्द ही राजनीति जोइन करने वाली है।

आपको बता दें, कि कंगाना से जब राजनीति जोइन करने को लेकर सवाल किया गया तो कंगाना का झुकाव राजनीति की तरफ ही ज्यादा था साथ ही कंगना ने कहा कि वो अभी राजनीति में एन्ट्री के लिए काफी यंग है।

कंगना का कहना है, कि वो अपने देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार है। कंगना ने सैनिकों के बारे में भी बात की और कहा- कि जब देश के सैनिक सीमा पर खड़े होकर लड़ते है वही दूसरी ओर देश को राजनीति में कभी भी उनकी जरूरत होती है। इसलिए वह निश्चित रूप से अपने देश की सेवा के लिए कभी भी मैदान में आ सकती है।

कंगाना की हाल ही में फिल्म ‘माणिकर्णिका’ आने वाली है। ‘माणिकर्णिका’ रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित है।

Leave a Reply