You are here
Home > slider > छत्तीसगढ़ – सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव का वीडियो

छत्तीसगढ़ – सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव का वीडियो

Share This:

प्रदेश मे चुनाव के करीब आते ही तरह तरह का प्रयोग तमाम राजनीतिक दलो के तरफ से किया जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ की सियासत इन दिनों ऐसे ही वीडियो पर जा टिकी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव पर जमकर चुटकी ली गई है। यह वीडियो हाल ही में संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू के एक गाने की रिमेक है, जिसे एडिट कर तैयार किया गया है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में भूपेश बघेल को मिस्टर भूपिया के रूप में पेश किया गया है। बघेल के ट्विटर पर किए जाने वाली टिप्पणी पर आधारित इस वायरल वीडियो में बाबा यानी टी एस सिंहदेव भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं, जो भूपेश बघेल को उनके लगातार किए जाने वाले ट्विट्स पर नसीहत दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि- सीडी बनाने वाले ही ऐसा वीडियो बना सकते हैं।
वहीं बीजेपी की ओर से भी इस मसले पर सफाई सामने आई है। बीजेपी प्रवक्ता सचीतानंद उपासने ने कहा है इस तरह  का वीडियों वर्तमान स्थिति को दर्शता है। कुछ नेता सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस वाले हैं, नकली सीडी बनाकर चर्चित होने का प्रयास करते रहते हैं, ऐसे लोगों को लेकर जन सामान्य ने सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल किए होंगे। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर रमन-भूपेश का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें रमन की गेंद पर भूपेश ने एक के बाद एक छह छक्के जड़ब दिए थे।
हिंद न्यूज टीवी के लिए रायपुर से अतीक खान

Leave a Reply

Top