You are here
Home > breaking news > हलाला, 3 तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिलाओं का दाना-पानी बंद

हलाला, 3 तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिलाओं का दाना-पानी बंद

Share This:

उत्तर प्रदेश में हलाला, 3 तलाक और बहुविवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिलाओं के खिलाफ फतवा तो किया जाता है, लेकिन कुरीतियों को मिटाने का प्रयास नही किया जाता। फतवे को लिकर महिलाए आवाज उठा रही है, लेकिन उनके खिलाफ फतवा निकालकर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है।

आपको बता दें, कि हाल ही में आला हजरत खानदान की बहू निदा खान ने फतवा के खिलाफ आवाज उठाई तो निदा के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने बताया है, कि दरगाह आला हजरत के दारूल इफ्ता ने निदा खान के खिलाफ जारी फतवे में कहा है, कि निदा अल्लाह, खुदा के बनाए कानून की मुखालफत कर रही है।  इसी कारण निदा का हुक्का-पानी बन्द कर दिया गया है।

निदा की मौत पर नमाज पढ़ने, दफनाने पर लगाई रोक

निदा खान के फतवे में कहा गया है, निदा की मदद करने वाले और उससे मिलने-जुलने वाले मुसलमानों को भी इस्लाम से खारिज किया जाएगा और अगर निदा बीमार हो जाती है, तो उसको दवा भी नही दी जाएगी। निदा की मौत पर जनाजे की नमाज पढ़ने, कब्रिस्तान में दफनाने पर भी रोक लगा दी गई है।

निदा खान ने पलटवार करते हुए कहा है, कि फतवा जारी करने वाले पाकिस्तानी तो चले गये। हिंदुस्तान एक लोकतांत्रिक देश है, यहां 2 कानून नही चल सकते। इस तरह का फतवा जारी करने वाले लोग सिर्फ राजनीति दिखा रहे है। निदा कानूनी मदद लेने की बात कर रही है।

Leave a Reply

Top