You are here
Home > slider > मुज़फ्फरनगर – चलती बस में लगी भीषण आग बाल बाल बचे यात्री

मुज़फ्फरनगर – चलती बस में लगी भीषण आग बाल बाल बचे यात्री

Share This:

 

दिन निकलते ही यूपी रोडवेज की एक बस दी बर्निंग बस बन गई इंजन में शार्ट शर्किट के कारण लगी अचानक चलती बस में आग बस चालक की सूझ बुझ के कारण बची यात्रियों की जान वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग लगी बस पर घण्टों में पाया काबू ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार से चलकर दिल्ली जाने वाली यूपी रोडवेज की साहिबाबाद डिपो की  एक डीलक्स बस में हाईवे 58 के थाना नई मंडी क्षेत्र के दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास इंजन में हुए शार्ट शर्किट के कारण आग लगी गई ।

चालक को जैसे ही इस आग का अहसास हुआ उसने तुरन्त ही बस को साइड में लगा बस में बैठे यात्रियों को तुरन्त बस से उतर जाने को कहा जिस पर बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया ।

आनन फानन में सभी यात्री बस से नीचे उतरे तब तक बस में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया बस में आग लगने की सूचना दमकल विभाग के साथ ही  थाना पुलिस को भी दी गई ।

सूचना मिलते ही चौकी बीबीपुर पुलिस के साथ ही थाना स्तर व् यूपी 100 डायल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बस में  आग पूरी तरह फ़ैल चुकी थी ।

उधर सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मोके पर पहुंची और घण्टों की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका।वहीं बस में सवार यात्रियों को अन्य बसों के माध्यम से दिल्ली की और भेजा गया।

मुज्जफरनगर से हिन्द न्यूज के लिए आषीश कुमार

Leave a Reply

Top