जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने अपना समर्थन वापस ले लिया है और कश्मीर में लगा है राज्यपाल शासन।अब एक बार फिर राजनीति में नई तोड़-जोड़ शुरू हो गई है।पीडीपी के चार विधायकों ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दिया है।
अब्दुल जीद पड्डार का कहना है कि वो पार्टी से बिल्कुल खुश नही हैं और बाकी विधायकों को भी सरकार बनाने की कोशिश करनी चाहिए।अब्दुल से पहले इमरान अंसार, आबिद अंसार, अब्बास अहमद भी पार्टी से अपनी नाराजगी का बखान कर चुके हैं।
दरअसल इन सब की शुरूआत 27 जून को राज्य प्रभारी राम माधव के एक ट्वीट के बाद से हुई है।इस ट्वीट में राम माधव पिछली सरकार के मंत्री सज्जाद लोन के साथ रोडमैप पर चर्चा करते दिख रहे हैं।