उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में समाधान दिवस में दर्जनों महिलाओं ने आकर अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए मांग करते हुए एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौपा, जिसके बाद महिलाओं ने मीडिया को बताते हुए कहा की हमारा गांव जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूर हैं फिर भी हमारे घर मे शौचालय अभी तक नही बने है। जिस कारण गांव में बहु बेटियों को शौच के लिए बाहर जंगल मे जाना पड़ रहा हैं। महिलाओं का कहना है जब वो जंगल मे शौच को जाती है तो खेत के मालिक उन्हें वहां से भगा देते हैं।
मोदी सरकार भले ही खुले में शौच मुक्त करने के दावे कर रही हैं वहीं हापुड़ के ग्राम प्रधान व अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों व महिलाओं को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। जनपद हापुड़ के गांव मोहम्मदपुर दादरी जोगीपुरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभी तक कोई कार्य नही कराया गया है। इस गांव की महिलाएं व लोग आज भी शौच के लिये बाहर जाते हैं। जिस वजह से ग्रामीणों व खास कर महिलाओ में काफी रोष हैं।
हापुड़ प्रशासन जनपद को ओडीएफ के तहत कितना भी कार्य करने की बात करे लेकिन अगर जिलामुख्यालय से महज 6 किलोमीटर पर बसे गांवो में शौचालय नही बनाये गए है तो ये किस तरह से गांवो को ओडीएफ किया जाएगा। जब कि प्रदेश सरकार का दो अक्टूबर तक प्रदेश को ओडीएफ घोषित करने की मंशा है। अगर ये ही हाल रहा तो प्रदेश सरकार किस तरहा से उत्तर प्रदेश को ओडीएफ घोषित कर पाएगी। जब इस सारे मामले में अधिकारी से बात करनी चाही तो कैमरे पर तो कुछ नही बोला लेकिन जांच के बाद कार्यवाही ओर इन गांवों में शौचालय अभी तक क्यो नही बन पाए है। इसकी भी जांच कराई जाएगी ओर जल्द ही इन महिलाओं की समस्या का समाधान भी कर दिया जाएगा।
हिंद न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनिल गिरि