
मौसम विभाग ने इस सप्ताह देश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.जारी इस चेतावनी के अनुसार उत्तराखंड, कर्नाटक, केरल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।अपको बता दें कि इस महीने के शुरुआत से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी और बारिश का सिलसिला चल रहा है।
अगर यूपी की ही बात करें तो यूपी में धूल भरी आंधी की वजह से अब तक कुल मिला के 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में भी मानसून पहुंच चुका है।साथ ही साथ राजस्थान में भारी बारिश के कारण प्रताप नगर के तीस गांव का कनेक्शन भारी इलाको से पूरी तरह से खत्म हो चुका है, और मौसम विभाग की माने तो फिलहाल इस आफत से राजस्थान को राहत मिलने वाली नही है।