
मुज़फ्फरनगर में पुलिस टीम के साथ खाद विभाग टीम ने फूड सप्लीमेंट की दुकानो पर छापे मारी की, खाद विभाग की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र चंद्रा टाँकिज के पास राज मार्केट की दुकानो पर बिक रहे डुप्लीकेट सप्लीमेंट जानलेवा चटनी को भारी मात्रा में बरामद किया। छापेमारी के दौरान दुकानदारो में हड़कंप मच गया मौके से एक दुकानदार को भी हिरासत में लिया गया।