You are here
Home > slider > आपसी भाईचारे का त्योहार ईद-उल-फितर आज, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

आपसी भाईचारे का त्योहार ईद-उल-फितर आज, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

Share This:

खुशियों और आपसी भाईचारे का त्योहार ईद-उल-फितर आज देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में पहुंचकर नमाज अदा कर रहे हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि यह दिन समाज में एकता और शांति लेकर आए।

वहीं दिल्ली की जामा मस्जिद में भी लाखों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने नमाज अदा की।

मुंबई में भी भारी बारिश के बीच, मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा करते दिखे।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी विजयवाड़ा में गांधी नगर स्टेडियम में नमाज अदा करते दिखे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान औऱ कांग्रेस के नेता कमलनाथ ईद के दिन एक ही मंच पर दिखे।

Leave a Reply