You are here
Home > breaking news > आगरा में घोर लापरवाही आई सामने, सोते हुए कुत्ते के ऊपर ही बनवा दी सड़क

आगरा में घोर लापरवाही आई सामने, सोते हुए कुत्ते के ऊपर ही बनवा दी सड़क

Share This:

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में सड़क निर्माण में भयंकर लापरवाही का एक मामला सामने आया है। यहां कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों ने एक सोते हुए कुत्ते के ऊपर ही सड़क बनवा दी। गर्म तारकोल और कंक्रीट की वजह से कुत्ते की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, ताजमहल के नजदीक फूल सैयद चौराहे के पास सड़क निर्माण का काम हो रहा था। कर्मचारी चौराहे के पास से सड़क पर कंक्रीट और तारकोल डाल रहे थे। चौराहे के एक किनारे पर एक कुत्ता सो रहा था, हैरानी की बात यह है कि किसी कर्मचारी की उस पर निगाह नहीं गई। उन लोगों ने सोते हुए कुत्ते के ऊपर ही गर्म तारकोल और कंक्रीट बिछा दिया।

मंगलवार सुबह जब लोग रोड पर निकले तो कुत्ते को सड़क में दबा देख हैरान रह गए। इसके बाद कर्मचारियों को सूचना दी गई। उन्होंने कुत्ते को वहां से निकालकर दफना दिया।

बता दें कि सड़क निर्माण आरपी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने किया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है. जिसके बाद कई पशु एक्टिविस्ट ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Top