You are here
Home > slider > मुरैना- तूफान का कहर, छत गिरने से मासूम बच्ची की मौत, 8 घायल

मुरैना- तूफान का कहर, छत गिरने से मासूम बच्ची की मौत, 8 घायल

Share This:

मुरैना। बीते शाम मुरैना में तेज आंधी के साथ आधा घंटे वर्षा हुई।  इस तूफान से एक निर्माणाधीन भवन की दीवार पीछे निर्मित नरेंद्र राठोर के मकान पर जा गिरी, जिससे उसकी छत टूट गयी। छतिग्रस्त मकान में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से जंग लड रहे हनुमंत तौमर की पत्नी बच्चे सहित सात लोग दब गये। इन सभी घायलों को निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टरो ने तीन माह की कनक को मृत घोषित कर दिया। मुरैना की नवोदय कालोनी गोपालपुरा में इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी कलेक्टर एस के मिश्रा  भी घटनास्थल पर पहुंच गये ।अस्पताल में डॉक्टरो ने बालक राघव सहित चार घायलो की गंभीर स्थिती को देखते हुए ईलाज के लिये ग्वालियर भेज दिया था।जब कि अन्य घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है ।तेज गरमी के बाद शाम के समय अचानक मौसम का मिजाज बदल गया ओर तेज गति से आंधी तूफान आया। इससे मौसम सुहाना हो गया साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

हिंद न्यूज टीवी के लिए मुरैना से गिरिराज शर्मा

Leave a Reply

Top