एक बार फिर साउथ दिल्ली में सीलिंग अभियान में तेजी आ गई है। बड़े पैमाने पर साउथ दिल्ली के मशहूर ब्रांड के शोरूम को सील किया गया है। साउथ एमसीडी की मानें तो महिपालपुर और रंगपुरी में मदर केयर, गीतांजली सैलून, एडिडास, पूमा, समेत कई कार शोरूम को सील किया गया है।
नजफगढ़ जोन NH-8 पर रंगपुरी में मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में शोरूम, रेस्तरां समेत 152 दुकानों को सील किया गया है। साथ ही कापसहेड़ा रेड लाइट से लेकर कापसहेड़ा बॉर्डर तक के 3 किलोमीटर सड़क के दोनों और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया है।
साथ ही नॉर्थ दिल्ली में नॉर्थ एमसीडी में सिटी सदर पहाड़गंज जोन की टीम ने ईदगाह रोड, माता सुंदरी रोड, नॉवल्टी सिनेमा, मीरदर्द रोड, सिंघाड़ा चौक से 23 वाहनों को भी जब्त किया है।
दिल्ली में सीलिंग इसालिए हो रही है क्योंकि यहां निर्माण कार्यो के लिए एमसीडी की इजाजत लेनी पड़ती है। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में अवैध निर्माण की शिकायतें आने के बाद 2005 में दिल्ली हाईकोर्ट ने एक्शन लेने का आदेश दिया था। वहीं एमसीडी का लचीला रवैया सामने आने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट गया और 2006 में सुप्रीम कोर्ट ने अवैध निर्माण की सीलिंग करने के आदेश दिए।