You are here
Home > अन्य > सावधान! दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में हो सकते हैं हजारों की संख्या में रोहिंग्या

सावधान! दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में हो सकते हैं हजारों की संख्या में रोहिंग्या

Share This:

उत्तर प्रदेश में रोहिंग्यों के पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है।दिल्ली एनसीआर के इलाके इनके लिए मुख्य रूप से ठिकाने बन गए हैं। गाजियाबाद में कवि नगर पुलिस ने 3 रोहिंग्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन से पुलिस पूछताछ कर रही है कि कैसे यह भारत की सीमा में दाखिल हुए क्योंकि पुलिस को खबर मिली है कि हजारों की संख्या में रोहिंग्या एनसीआर के इलाकों में ठिकाना तलाश रहें हैं।

पुलिस के मुताबिक इन तीनों के नाम आलम शेख,नजरुल इस्लाम और आलम हुसैन हैं। इनमें से नजरुल इस्लाम ने बिसरख में एक बड़ी कोठी बना रखी थी। उसी कोठी के एड्रेस पर इसने अब तक सैकड़ों लोगों के पहचान पत्र बनवाए हैं।यही नहीं नजरुल खुद गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बेहद हाई प्रोफाइल सोसाइटी में रह रहा था।उस सोसाइटी में भी इसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ही फ्लैट लिया हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है कि इसने कहां-कहां संपत्ति बनाई है और उन लोगों की तलाश भी पुलिस कर रही है जिनको इसने फर्जी दस्तावेज बना कर दिए हैं।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा

Leave a Reply

Top