You are here
Home > राज्य > माँ ने कंबल में दबाकर की बेटी की हत्या

माँ ने कंबल में दबाकर की बेटी की हत्या

Share This:

माँ शब्द एक पवित्र और पाक शब्द माना जाता है। कहते है की माँ ही एक ऐसी होती जो औलाद के बुरा करने पर भी अपनी औलाद के बारे में कभी भी बुरा नहीं सोचती हैं पर पंजाब के सरदूलगढ़ में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां ने अपनी ही आठ मां की बच्ची का बेरहमी से कत्ल इसीलिए कर दिया कि डीएनए टेस्ट में उसकी पोल ना खुल जाए.
मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की आरोपी आंचल की शादी कुछ समय पहले सोहन लाल नाम से हुई थी. शादी के पहले आंचल सोनू हलवाई नाम के शख्स से प्यार करती थी.
आंचल की बेटी दीपिका उसके प्रेमी सोनू से हुई थी. इसी बात को लेकर सोहन लाल यह शक करता था कि दीपिका उसकी बेटी है या नहीं. आखिरकार परेशान होकर सोहन ने आंचल से बच्ची के डीएनए टेस्ट कराने की बात कही.
इस बात से आंचल काफी परेशान सी रहने लगी थी की कही उसके कारनामों की करतूत उसके पति और ससुराल वालो के सामने ना आ जाये इस बात से घबराकर आँचल ने अपनी आठ माह की बच्ची की कंबल में दबाकर हत्या कर दी.
आँचल की इस की हरकत पर पीड़ित पिता ने अपने पत्नी के खिलाफ कम्प्लेंट कर दी जहा पर पुलिस ने आंचल और उसके प्रेमी से कड़ाई से पूछताछ की
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आंचल और सोनू के अवैध संबंध थे.पति द्वारा डीएनए टेस्ट करवाने की बात कहने पर उन्होंने मासूम दीपिका को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और उसकी हत्या कर दी.

Leave a Reply

Top