You are here
Home > बिहार > शादी की खुशियां मातम में बदलीं, पेड़ की टहनी गिरने से पिता की मौत, दो घायल

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, पेड़ की टहनी गिरने से पिता की मौत, दो घायल

Share This:

बिहार: गोपालगंज जिले के भोरे बाजार शनिवार सुबह आई आंधी में पेड़ की बड़ी टहनी गिर जाने से एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं उनका दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी सत्यदेव बरनवाल की पुत्री अनु की बारात 20 अप्रैल यानी कल आने वाली थी। बारातियों के खाने के लिए की सब्जी खरीदने सत्यदेव बरनवाल अपने दामाद दीपक बरनवाल के साथ भोरे बाजार आए हुए थे। इसी बीच भोरे सब्जी मंडी में एक विशालकाय पेड़ की डाली सब्जी खरीद रहे ससुर और दामाद के शरीर पर गिर गई। जिससे सत्यदेव बरनवाल की मौत हो गई, वहीं दामाद दीपक गंभीर रूप से जख्मी है।

परिजनों का कहना है कि बेटी की डोली से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई। पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।सत्यदेव  शादी की तैयारी को लेकर सब्जी की खरीदारी करने भोरे आए थे। उन्हें क्या पता था कि जिस बेटी की शादी के लिए खरीदारी करने निकले हैं, वही नहीं देख पाएंगे। शनिवार की सुबह आंधी आई और सब्जी मंडी में स्थित एक विशालकाय पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर ससुर और होने वाले दामाद के ऊपर गिर गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सत्यदेव की मौत की खबर को मिलते ही कोहराम मच गया है। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब शादी की तैयारी कौन करेगा। इस खबर को सुनकर सभी लोग गम में डूबे हुए हैं।

Leave a Reply

Top