
भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ राजनीतिक दल के नेताओं की धक्का-मुक्की हो गई। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने वीरवार को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान के साथ आयात-निर्यात शुरू करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तभी अकाली दल की बीएसएफ जवानों के साथ गहमागहमी हो गई।
शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान की अगुआई में वर्करों ने अटारी कस्बा में रोष मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी आटारी बॉर्डर पर जेसीपी के पास प्रदर्शन करना चाहते थे, परंतु पुलिस और बीएसएफ ने उनको रास्ते में ही रोक किया। इस दौरान शिअद अमृतसर के कार्यकर्ताओं की बीएसएफ के जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी हो गई। हालांकि बाद में मामला शांत करवाया गया।
सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि अटारी बॉर्डर से 4500 वस्तुओं का व्यापार भारत सरकार शुरू करे। इससे खर्च पर 50 प्रतिशत से अधिक का लाभ होगा। वहीं पंजाब आर्थिक रूप में खुशहाल होगा। पंजाब की बेरोजगारी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार अपने कुछ चहेते व्यापारिक संस्थानों को लाभ पहुंचाना चाहती है। यही कारण है कि अटारी बॉर्डर से व्यापार शुरू नहीं किया जा रहा है। इस दौरान पार्टी के नेता हरपाल सिंह बलेयर, उपकार सिंह संधू, अमरीक सिंह, मनप्रीत सिंह व हरबीर सिंह संधू आदि भी मौजूद थे।