You are here
Home > मनोरंजन > कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का पहला गाना ‘जिंगुचा’ लॉन्च, चेन्नई में हुई भव्य प्रेस मीट

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का पहला गाना ‘जिंगुचा’ लॉन्च, चेन्नई में हुई भव्य प्रेस मीट

Share This:

कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ रिलीज होने वाली है। आज चेन्नई में इस फिल्म की पहली प्रेस मीट हुई। प्रेस मीट में अभिनेता कमल हासन, निर्देशक मणिरत्नम और म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान पहुंचे। शुक्रवार को फिल्म का पहला गाना ‘जिंगुचा’ लॉन्च किया गया। ‘ठग लाइफ’ पांच जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। यह गैंग्स्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम कर रहे हैं। इस फिल्म को कमल हासन और मणिरत्नम ने मिलकर लिखा है।

कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मणिरत्नम की मद्रास टॉकीज, आर महेंद्रन और शिवा अनंत निर्मित ‘ठग लाइफ’ में कई बेहतरीन कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलाम्बरासन, त्रिषा कृष्णन, अशोक सेलवन, नस्सर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी सान्या मल्होत्रा और ऐश्वर्या लक्ष्मी हैं। इसके म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान हैं।  आपको बता दें कि इस फिल्म का एलान नवंबर 2022 में किया गया था। यह कमल हासन की बतौर लीड एक्टर 234वीं फिल्म है। पिछले महीने कमल हासन, ए आर रहमान और मणिरत्नम को एक साथ देखा गया था। तभी से चर्चाएं थीं कि तीनों फिल्म पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए ही काफी दिनों बाद ए आर रहमान, कमल हासन और मणिरत्नम एक साथ आए हैं।

इस फिल्म से हासन और रत्नम की जोड़ी पिछली फिल्म नायकन (1987) के बाद वापसी कर रही है। इसे राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। मणिरत्नम इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। एआर रहमान ने फिल्म में बेहतरीन संगीत दिया है। कमल हासन की मुख्य भूमिका वाली ‘ठग लाइफ’ 5 जून 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Top