You are here
Home > बिहार > पूर्णिया में तेज बारिश, पटना में धूप-छांव का खेल, मौसम विभाग ने 24 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पूर्णिया में तेज बारिश, पटना में धूप-छांव का खेल, मौसम विभाग ने 24 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Share This:

बिहार के कई जिले में रविवार को बारिश का ओरेंट अलर्ट जारी किया गया है। पूर्णिया समेत कुछ जिलों में सुबह तेज बारिश हुई। वहीं पटना समेत कई जिलों में सुबह से ही धूप छांव का खेल जा रही है। ठंडी हवाओं से तापमान में ठंडक का एहसास हुआ। बक्सर और मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश देखने को मिली। इधर, मौसम विभाग ने 24 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। समस्तीपुर, वैशाली, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, जमुई, भागलपुर,  बांका, मुंगेर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, रोहतास, औरंगाबाद, गया, कैमूर, भोजपुर, बक्सर जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, और बारिश के आसार है। इन जिलों में हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार चलने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी विक्षोभ से अलग-अलग आ रहीं नम हवाओं की टकराहट से मौसम बदल सकता है। इससे बादल बनते रहेंगे। ऐसे मौसम में गरजने वाले बादल अधिक बनते हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश और वज्रापत को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।

Leave a Reply

Top