You are here
Home > बिहार > तूफान ने ली 23 जानें, नीतीश कुमार के जिले में आंधी-बारिश से तबाही

तूफान ने ली 23 जानें, नीतीश कुमार के जिले में आंधी-बारिश से तबाही

Share This:

नालंदा में आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। इसमें कुल 23 लोगों की मौत हो गई। नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि गुरुवार को जिले में आई भीषण आंधी-तूफान और बारिश के चलते अब तक कुल 23 लोगों की मौत हुई। इनमें 22 लोगों ने पेड़ गिरने या दीवार ढहने के कारण अपनी जान गंवाई। वहीं एक की मौत वज्रपात से हुई है। सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। इसके अलावा पांच मवेशियों की भी मौत हो गई है।कुछ छोटे जानवरों की भी मौत या चोट की खबर है, जिनकी स्थिति की जांच के बाद सहायता दी जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान शुरू कर दिया गया है। कई लोगों को राशि मिल चुकी है, शेष को आज दोपहर तक दे दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि आंधी और बारिश के कारण जो भी क्षति हुई है, उसके आंकलन के लिए एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम नुकसान का आकलन करने में जुट गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आंधी से 18 किलोमीटर से अधिक विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं और 300 से ज्यादा पोल गिर गए हैं। कई ट्रांसफार्मर भी टूटे हैं। विद्युत विभाग की 42 टीमें कार्य में जुटी हैं। शहर के कुछ हिस्सों में बिजली बहाल हो चुकी है, बाकी क्षेत्रों में कार्य जारी है। शाम तक सभी मुख्य और उपमार्गों से पेड़ हटा दिए जाएंगे और बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।

पानी की आपूर्ति के लिए यह उपाय
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में पानी की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए रात में शहर में 10 जेनरेटर लगाए गए थे और दिन में और जेनरेटर तैनात किए जा रहे हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि गृह क्षति का मुआवजा दिया जाता है, न कि व्यवसाय की क्षति का। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि राहत और पुनर्वास कार्य पूरी तत्परता से किए जा रहे हैं और किसी भी जरूरतमंद को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने मरने वाले लोगें का विवरण भी दिया, जो इस प्रकार है

मानपुर थाना क्षेत्र का नगवां गांव

सुनील पंडित की पत्नी निरजुला देवी (35 वर्ष)

शिवशंकर कुमार की पत्नी गीता देवी (50 वर्ष)

अविनाश यादव का पुत्र अंश कुमार (12 वर्ष) और पुत्री नंदनी कुमारी (08 वर्ष)

जितेंद्र पंडित का पुत्र रोहित कुमार (12 वर्ष)

उमेश यादव का पुत्र बिरजू कुमार (13 वर्ष)

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बिगहा

बाचो देवी

पोता रोहित कुमार (2)

पोती ज्योति कुमारी (10 माह)

रहुई थाना क्षेत्र के देकपुरा गांव निवासी

ललीता देवी और उसका पुत्र (10) वर्षीय पुत्र आयुष कुमार

बिहार थाना क्षेत्र के चांदपुरा मोहल्ला निवासी

मोहम्मद अनवर का पुत्र आमिर (18) एवं सतीश राम का पुत्र करण राम (13)

नालंदा थाना क्षेत्र का नालंदा खंडहर

सरीलचक गांव निवासी राकेश कुमार (22)

सिलाव थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव

रामप्रवेश चौधरी की पत्नी कांति देवी (39)

गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव

पिंटू यादव का पुत्र अंकित कुमार (10)

मानपुर थाना क्षेत्र के हरंगांवा विशुनपुर

अकलू चौहान की पत्नी श्यामा देवी (50)

बेन थाना क्षेत्र के गुल्ला बिगहा

कारुराम की पत्नी चिंता देवी (66)

नूरसराय थाना क्षेत्र के सुंदर बीघा गांव

देवनंदन प्रसाद (65) एवं गोसाई विगहा निवासी चरितर गोप (70)

भागन बीघा ओपी क्षेत्र के नवादापर गांव

रामशरण यादव की पत्नी मगही देवी (65)

बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ला

ईश्वर यादव का पुत्र मनोज कुमार यादव

रहुई थाना क्षेत्र के इमामगंज

स्वर्गीय लखन जमादार की पत्नी प्यारी देवी (50)

 

Leave a Reply

Top