You are here
Home > हिमाचल प्रदेश > हिमाचल सरकार किसानों से 90 रुपये प्रति किलो खरीदेगी प्राकृतिक उगाई हल्दी, मुख्यमंत्री ने जारी किया पंजीकरण प्रपत्र”

हिमाचल सरकार किसानों से 90 रुपये प्रति किलो खरीदेगी प्राकृतिक उगाई हल्दी, मुख्यमंत्री ने जारी किया पंजीकरण प्रपत्र”

Share This:

शिमला। हिमाचल सरकार किसानों से प्राकृतिक तौर पर उगाई हल्दी को 90 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला में पंजीकरण प्रपत्र जारी किया। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक पद्धति द्वारा उगाई गई हल्दी को 90 रुपये प्रतिकिलो के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का प्रविधान किया है। सुक्खू ने कहा कि पंजीकृत किसानों से खरीदी गई कच्ची हल्दी का स्पाइस पार्क हमीरपुर में प्रसंस्करण किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि हल्दी का विपणन हिमाचल हल्दी के ब्रांड नाम से किया जाएगा। जो इसे बाजार में अलग पहचान प्रदान करेगी और गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी। कृषि विभाग द्वारा इस संबंध में किसानों का पंजीकरण किया जाएगा तथा उन्हें प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा कि राज्य सरकार किसानों से सीधे तौर पर कच्ची हल्दी की खरीद करेगी, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी और इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को आजीविका के अवसर भी प्राप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि यह पहल न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी प्रदान करते हुए किसानों की आर्थिकी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देगी।
इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, विधायक विनोद सुल्तानपुरी, हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह खाची तथा सचिव कृषि सी पालरासू भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Top