
जम्मू-कश्मीर:- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को वक्फ कानून को लेकर जमकर हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थगन प्रस्ताव पर जमकर बवाल हुआ है। नेशनल कॉन्फ्रेंस वक्फ बिल पर चर्चा करने की मांग कर रही है। नेकां नेता तनवीर सादिक वक्फ कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे हैं।
स्पीकर ने कहा मामला न्यायालय में विचाराधीन इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकती। भाजपा ने पहले सवाल-जवाब करवाने की मांग की थी, नेकां विधायकों ने “वक्फ बिल ना मंजूर, इसे वापस करो” आदि के नारे लगाए। नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायकों के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। फिर से हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। उन्होंने सदन में कार्यवाही को शांतिपूर्वक चलाने की अपील की।