You are here
Home > uttrakhand > देहरादून के GMS रोड पर कूड़े में लगी आग, स्मार्ट सिटी पाइप तक पहुंची

देहरादून के GMS रोड पर कूड़े में लगी आग, स्मार्ट सिटी पाइप तक पहुंची

Share This:

देहरादून:- राजधानी देहरादून के GMS रोड पर खाली प्लॉट में पड़े कूड़े में लगी आग ने मचाया बड़ा तांडव। कूड़े की आग निकलकर खाली प्लॉट में रखे स्मार्ट सिटी के पाइप तक पहुंचने से और भड़क गई।इस बीच रोड पर खड़ी निजी स्कूल की शिक्षिका की ऑल्टो कार भी आग की चपेट में आ गई आग पर काबू किए जाने के प्रयास फायर कर्मियों द्वारा जारी है।

Leave a Reply

Top