You are here
Home > विदेश समाचार > अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले से वैश्विक मंदी का खतरा, अमेरिकी जनता में असमंजस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले से वैश्विक मंदी का खतरा, अमेरिकी जनता में असमंजस

Share This:

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले से वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका बढ़ गई है। अब इसे लेकर अमेरिकी नागरिक भी चिंतित हैं। दरअसल टैरिफ लगने के बाद अमेरिका में जरूरत के कई सामान महंगे हो जाएंगे। यही वजह है कि अमेरिकी लोग टैरिफ लागू होने से पहले ही महंगी चीजें खरीद रहे हैं।

अमेरिका के टेक्सास के ऑस्टिन में रहने वाले जॉन गुटेरेज अपने फोटोग्राफी के काम के लिए एक ज्यादा स्टोरेज वाला बेहतर लैपटॉप खरीदने की योजना बना रहे थे, लेकिन जैसे ही ट्रंप ने टैरिफ का एलान किया और अर्थशास्त्रियों ने इसे लेकर दावा किया कि इससे अमेरिका में महंगाई बढ़ेगी और कई जरूरी चीजों के दाम कई गुना बढ़ सकते हैं। यही वजह रही कि जॉन ने तुरंत लैपटॉप खरीद लिया। जॉन की तरह कई लोग हैं, जो अपनी जरूरत का सामान तुरंत खरीदने में जुट गए हैं ताकि टैरिफ लागू होने के बाद उन्हें इसी चीज के लिए ज्यादा डॉलर का भुगतान न करना पड़े।

Leave a Reply

Top