
फिरोजपुर:- पंजाब के फिरोजपुर में शनिवार को एक हादसा हो गया। जिले के अरमानपुरा गांव में स्टेयरिंग फेल होने से एक स्कूल बस नाले में गिर गई, बस में करीब 20 छात्र सवार थे। सभी छात्रों को बाहर निकाल लिया गया है। खबर है कि इस हादसे में 5 छात्र घायल हुए हैं। यह बस बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया भी सामने आई। सीएम भगवंत मान ने कहा कि फिरोजपुर में सेम नाले में बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत कार्यों की मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूं। परमात्मा से सभी की कुशलता और सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।
एसएसपी फिरोजपुर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचने पर अभिभावकों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर हम तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन मामला दर्ज कर रहा है, इस घटना पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरटीए (रोड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी), ट्रैफिक विंग और डीएसपी सब डिवीजन ने समन्वय करके निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल बसों की जांच की जाए और अगर कोई बस सड़क पर चलने लायक नहीं है तो आरटीए स्कूल से समन्वय करके कार्रवाई करेगा और बस को बंद करवाएगा।