
तिंदवारी कस्बा के भगवती नगर निवासी कामता प्रसाद (23) की गुरुवार सुबह एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। बांदा-फतेहपुर राजमार्ग पर तेरही मोड़ के पास वह शौच क्रिया के लिए गया हुआ था। शौच के बाद वह सड़क किनारे लगे सहजन के पेड़ की फलियां तोड़ने लगा। उसी समय पेड़ के बीच से गुजरी हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलस गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए पीएचसी तिंदवारी लाया गया।
यहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई राम प्रकाश प्रजापति ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। कामता प्रसाद रोडवेज वर्कशाप बांदा में ठेकेदार के साथ मजदूरी का काम करता था। दो बहनों में एक की शादी हो गई। 16 अप्रैल को छोटी बहन की सगाई होनी थी। घटना से पत्नी रीता, मां केता का रो-रोकर बुरा हाल है। दिवंगत अपने पीछे पुत्री अदिति छोड़ गया है।