
पाकिस्तान में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। महंगाई की मार से दुकानदार और खरीदार दोनों परेशान हैं, रमजान खत्म हो गए लेकिन सामान के दाम में कटौती नहीं हुई है। मुर्गी का बगैर हड्डी का गोश्त बढ़कर 1200 रुपए हो गया। वहीं टमाटर 60 से बढ़कर 180 रुपए किलो हो गए।
सरकारी रेट की बजाए चीनी 170 से बढ़कर 180 रुपए किलो में बेची जा रही है। जिंदा मुर्गी 490 रुपए, प्याज 40 से बढ़कर 60 रुपए किलो वहीं अचार की मिर्च 110 से बढ़कर 200 रुपए किलो में बेची जा रही है। नींबू के दाम में भारी इजाफा हुआ है। साथ ही फलों के दाम में भी कटौती नहीं हुई है, सेब 400 रुपए किलो और केला 200 रुपए दर्जन में बेचा जा रहा है।
रमजान में कितनी थी नॉनवेज की कीमत?
रमजान शुरू होते ही कराची में ब्रायलर चिकन की कीमत में 120 से 150 रुपये प्रति किलो का उछाल आया था। इसी के साथ ब्रायलर चिकन की कीमत बढ़कर 720 से 800 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो हो गई थी।
इस बीच एलपीजी की कीमत में भी कल बढ़ोतरी का एलान किया गया था। LPG की कीमत में 54 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है। तेल, गैस और नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) द्वारा जारी एक अधिसूचना में बताया गया है कि पाकिस्तान में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) की नई कीमत 1 अप्रैल से प्रभावी होकर 248.37 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। 11.8 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6.40 पाकिस्तानी रुपये की वृद्धि हुई है, जिससे नई कीमत 2,930.71 पाकिस्तानी रुपये हो गई है।
चिकन की कीमत पर कंट्रोल बनाए रखने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने इसकी कीमत तय की है, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। पाकिस्तान के कई शहरों की फुटकर मार्केट में सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दुकानदार सरकारी कीमत के मुकाबले काफी महंगा चिकन बेच रहे हैं। वहीं रमजान में चिकन की मांग में काफी तेजी आई थी। बताया जा रहा था चिकन की मांग 40 फीसदी तक बढ़ गई थी। इसी के चलते इसकी कीमत भी बढ़ गई है।