
बिहार:- खगड़िया में फिलिस्तीन के समर्थन में उसका झंडा लहराया गया। अब इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह पूरा मामला जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित देवरी पंचायत के कुढ़ाधार स्थित ईदगाह पर बीते सोमवार को नमाज के दौरान हुआ। इसमें लोग तरह-तरह की बातें कह रहे हैं। हालांकि इस मामले में मड़ैया थाना के थानाध्यक्ष मो. फिरदोस ने कहा कि उनके पास यह मामला नहीं पहुंचा है। अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे वरीय अधिकारी से बात कर इस पर कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि सोमवार को ईद की नमाज के समय देवरी पंचायत के समिति सदस्य मो. फिरोज आलम के पुत्र मो. शरियार ने ईदगाह में अपने कांधे पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया था, जिसे उसने अपने फेसबुक स्टेट्स पर भी डाला था।
बता दें कि परबत्ता प्रखंड के देवरी पंचायत स्थित कुढ़ाधार ईदगाह से नमाज के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में झंडे लहराने का यह मामला जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया तो इसे लगाने के आरोपी मो. शरियार ने इसे अपने फेसबुक से डिलीट कर दिया। इस मामले में लोगों का कहना है कि ईद की नमाज जैसे मौके पर इस तरह से फिलिस्तीन का झंडा दिखाने का क्या मतलब हो सकता है?
गौरतलब है कि सोमवार को ही यूपी के सहारनपुर जिले में नमाज के दौरान मुस्लिम युवकों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में झंडा दिखाया गया था। इसके बाद उन लोगों ने नारेबाजी भी की थी। इस मामले में यूपी पुलिस द्वारा करीब 70 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन, यूपी के बाद अब बिहार के खगड़िया जिले में भी इस तरह के मामले में पुलिस क्या करती है, यह देखना होगा। इस मामले में खगड़िया एसपी राकेश कुमार से भी ‘अमर उजाला’ ने बात करने की कोशिश की लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।