You are here
Home > हिमाचल प्रदेश > हिमाचल प्रदेश को पीएमजीएसवाई चरण-3 के तहत 140.90 करोड़ रुपये की मंजूरी, केंद्र से मिली स्वीकृति

हिमाचल प्रदेश को पीएमजीएसवाई चरण-3 के तहत 140.90 करोड़ रुपये की मंजूरी, केंद्र से मिली स्वीकृति

Share This:

हिमाचल प्रदेश:-  हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(पीएमजीएसवाई) चरण-3 के तहत 140.90 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। इसमें 14.09 राज्य सरकार और 126.81 करोड़ ग्रामीण विकास मंत्रालय का हिस्सा है। केंद्र से प्रदेश लोक निर्माण विभाग को मंगलवार को परियोजना प्रस्ताव की मंजूरी का पत्र प्राप्त हो गया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने लिखा- प्रदेश में आपदा के दौरान छोटे पुलों को हुए नुकसान के लिए हमने केंद्र से विशेष निवेदन किया था और आज लोक निर्माण विभाग को 140 करोड़ रुपये पीएमजीएसवाई-3  के तहत स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया। साथ ही लिखा कि प्रदेश के विकास में हम कोई कमी नहीं आने देंगे। एक हिमाचल, सर्वश्रेष्ठ हिमाचल, सर्वत्र प्रदेश का संपूर्ण विकास होगा। पीएमजीएसवाई) चरण-3 के तहत स्वीकृत राशि से पांच जिलों में 970.772 मीटर लंबाई के 21 पुलों को अपग्रेड किया जाएगा। इसमें हमीरपुर जिले में छह, कांगड़ा सात, कुल्लू दो, लाहाैल-स्पीति पांच व मंडी में एक पुल का निर्माण होगा।इसमें बस्सी से सरकाघाट तक चैंथ खड्ड पर 38.337 मीटर लंबा पुल, सीर खड्ड पर 44.337 मीटर लंबा पुल, लिंडी खड्ड पर 337 मीटर लंबा पुल, बकर खड्ड बराड़ा से पटनौण होते हुए बकर खड्ड सड़क मार्ग पर 511 मीटर लंबा पुल, जामलीखड्ड पर 19.0 मीटर सिंगल स्पैन ब्रिज, घुड़विन खड्ड पर 19.0 मीटर लंबा पुल शामिल हैं। इसके अलावा भी कई और पुलिस अपग्रेड होंगे।

Leave a Reply

Top