
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब धमाकेदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद से हर हफ्ते दर्शकों का ध्यान खींचा और जमकर कमाई की। आइए जानते हैं कि इसने अब तक कुल कितना कारोबार कर लिया है। पहले हफ्ते में ‘छावा’ ने 219.15 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत की। दूसरे हफ्ते में कमाई 180.25 करोड़ रुपये रही। भले ही यह कमाई पहले हफ्ते से 38.90 करोड़ कम हो, लेकिन यह आंकड़ा फिल्म की लोकप्रियता साफ-साफ बयां कर रहा है।
तीसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 84.05 करोड़ रुपये रहा। यह गिरावट स्वाभाविक थी, क्योंकि ज्यादातर फिल्में तीसरे हफ्ते तक रफ्तार खोने लगती हैं। चौथे हफ्ते में भी फिल्म की पकड़ मजबूत रही। इसने टिकट खिड़की पर कुल 55.95 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, पांचवें हफ्ते में कमाई 33.35 करोड़ रुपये रही। फिल्म ने पांच हफ्तों में कुल 552.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
छठे हफ्ते में भी ‘छावा’ की दहाड़ जारी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक छठे बुधवार को फिल्म ने एक करोड़ 40 लाख रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 587.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। छठे हफ्ते में भी फिल्म की यह रफ्तार बताती है कि दर्शक इसे देखने के लिए अब भी सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।