You are here
Home > बिहार > पटना में बड़े इंजीनियर तारिणी दास के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी

पटना में बड़े इंजीनियर तारिणी दास के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी

Share This:

राजधानी पटना में बिहार के एक बड़े इंजीनियर सहित उनके रिश्तेदारों के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी आज सुबह से ही की जा रही है। भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है। यह छापेमारी फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के पूर्णेन्दु नगर स्थित आवास पर किया जा रहा है। कई गाड़ियों पर सवार होकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूर्णेंदु नगर स्थित आवास पर पहुंची है और तलाशी ले रही है।
छापेमारी के दौरान भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के आवास के मुख्या द्वार बंद कर दिया है, ताकि न कोई अंदर से बाहर जा पाए और न कोई बाहर से अंदर आ सके। फिलहाल तलाशी का कार्य जारी है। उनपर आरोप है कि अपने कार्यकाल के दौरान वह गलत तरीके से संपत्ति अर्जित किया है। साथ ही साथ अवैध काली कमाई से अपने रिश्तेदारों के नाम से भी संपत्ति अर्जित की है। मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रवर्तन निदेशालय की यह यह कार्रवाई आइएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़े मामले में की है। भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास पर आरोप है कि टेंडर घोटाले में उनकी संलिप्तता है, जिस वजह से यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Top