You are here
Home > हिमाचल प्रदेश > अमृतसर में हिमाचल के टैक्सी चालकों से दुर्व्यवहार, समर टूरिस्ट सीजन को लेकर विवाद

अमृतसर में हिमाचल के टैक्सी चालकों से दुर्व्यवहार, समर टूरिस्ट सीजन को लेकर विवाद

Share This:

हिमाचल प्रदेश:- अमृतसर में हिमाचल के टैक्सी चालकों से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि समर टूरिस्ट सीजन से पहले अमृतसर से पर्यटकों को उठाने को लेकर विवाद हुआ है। मामले को लेकर ऑल हिमाचल कॉमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर की अगुवाई में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और प्रदेश के टैक्सी चालकों को सुरक्षा देने की मांग उठाई। पुलिस कमिश्नर ने टैक्सी चालकों को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। वहीं अमृतसर की टैक्सी यूनियनों ने भी हिमाचल टैक्सी यूनियन को सहयोग का भरोसा दिलाया है।

पुलिस कमिश्नर अमृतसर को दिए ज्ञापन में कमेटी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से विभिन्न टैक्सी ऑपरेटर नियमित रूप से अमृतसर में अपने व्यवसाय के लिए आते हैं और यहां पर पर्यटकों को उठाते हैं। हाल के दिनों में, उन्हें कुछ शरारती तत्वों की ओर से बेवजह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थितियां न सिर्फ उनके व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं, बल्कि यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी समस्याएं उत्पन्न कर रही हैं। कमेटी ने इस विषय पर  पुलिस कमिश्नर से आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई, ताकि हिमाचल प्रदेश के टैक्सी ऑपरेटरों को अमृतसर में अपने व्यवसाय के संचालन में कोई रुकावट न आए। इसके साथ ही, उनकी सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था की मांग रखी ताकि भविष्य में उनके साथ कोई अपराधिक घटना न हो। इस पर पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Top