
हरिद्वार:- हरिद्वार जिले में भी बिना पंजीकरण के अवैध रूप से चल मदरसों के विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई जारी है। हरिद्वार और लक्सर क्षेत्र में अभी तक अवैध रूप से संचालित 14 मदरसे सील किए जा चुके हैं। हरिद्वार और लक्सर तहसील क्षेत्र में आठ मदरसों को सील किया गया। इन मदरसा संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए। इन मदरसा संचालकों को कहा गया है कि मदरसा तभी संचालित होगा जब सरकार की ओर से मानकों को पूरा करेंगे और विधिवत रूप से पंजीकरण करेंगे।
तहसील हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत नवोदय नगर, सलेमपुर, रादूपुर, गोविंदपुर में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को पांच मदरसों के अवैध रूप में संचालित होने की सूचना मिली। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार प्रियंका रानी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
कोई भी मदरसा संचालक वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद तहसीलदार प्रियंका रानी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने एक के बाद एक मदरसा के सील करने की कार्रवाई की। साथ ही सभी को नोटिस भी जारी किया।
कुछ दिन पहले हरिद्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्रशासन की टीम ने लालढांग, गैंडीखाता क्षेत्र में मदरसा सील करने की कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इम्सिता, रानीपुर कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी मौजूद रहे। उत्तराखंड में शासन के आदेश पर लक्सर क्षेत्र में भी प्रशासन मदरसों की जांच कर रहा है। मंगलवार को तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रशासन और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने लक्सर क्षेत्र में संचालित हो रहे मदरसों की जांच की। जांच के दौरान सीधडु, ऐथल