
बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के खिलाफ दायर याचिका पटना हाइकोर्ट ने खारिज कर दी है। अब पूर्व में जारी किया गया रिजल्ट लागू रहेगा। इससे पहले कुछ शर्तों के साथ बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी किया था। उसमें शर्तें थीं कि एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित माननीय उच्च न्यायालय, पटना में दायर याचिका CWIC- 369/2025 में पारित आदेश के फलाफल से परीक्षा परिणाम प्रभावित होगा। साथ ही जिन अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा प्रतिवारित (Debared) किया गया है और भविष्य में प्रतिवारित (Debar) किया जाना है उनकी भी अभ्यर्थिता प्रभावित होगी। लेकिन कोर्ट से अब आए फैसले ने सभी शर्तों को खत्म कर दिया है और रिजल्ट पहले वाला ही लागू रहेगा।
घटना के संबंध में आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान युवक ने पिस्टल निकाला और लड़की को गोली मार दी। गोली लगते ही लड़की वहीं गिर पड़ी। फिर लडके ने खुद को गोली मार ली। घटना इतनी तेजी से हुआ कि आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते और कुछ कर पाते, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। फिर वहां मौजूद लोगों ने फोन कर घटना की जानकारी दीघा थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटन्स्तःल पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विधि व्यवस्था दिनेश पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गये। पुलिस ने घटनास्थल से एक बैग में एक कई जिंदा कारतूस कई खोखा बरामद किया है। आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों छात्र छात्रा हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है।