
महेश बाबू इन दिनों निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन आज महेश नहीं बल्कि हर जगह उनके बेटे गौतम की चर्चा हो रही है। दरअसल, गौतम का एक एक्टिंग वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह तो सभी जानते हैं कि टॉलीवुड स्टार महेश बाबू के बेटे गौतम घट्टामनेनी अमेरिका के NYU टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स में ड्रामा और परफॉर्मिंग आर्ट्स में चार साल की स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि गौतम को भी एक्टिंग का शौक है। गौतम की पहली स्क्रीन परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह डाइनिंग टेबल पर एक छोटी लड़की के साथ गरमागरम बहस के दौरान भावनाओं को कहते नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस गौतम के लुक को हू ब हू अपने पिता महेश की कॉपी बता रहे हैं। तो वहीं कुछ फैंस गौतम को फिल्मों में देखने के लिए उत्सुक हैं।
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब गौतम ने अभिनय किया हो। गौतम ने 2014 में रिलीज हुई महेश बाबू की फिल्म ‘नेनोक्कादीन’ में उनके युवा चरित्र का किरदार निभाया था। जबकि महेश की बेटी सितारा ने 2019 में आई फ्रोजन 2 के तेलुगु डब में एल्सा की आवाज बनीं। 123 की एक खबर के मुताबिक, गौतम की बहन सितारा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका भाई फ्यूचर में अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। हालांकि, गौतम की ओर से अभी तक उनके अभिनय के प्लान को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वैसे आपको बता दें महेश बाबू ने तो चार साल की उम्र में नीडा नाम की एक तेलुगु फिल्म में एक छोटा सा कैमियो किया था। यह उनके बाल कलाकार के रूप में शुरुआत थी। महेश बाबू ने अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर से 10 फरवरी 2005 को साउथ फिल्म अथाडु की शूटिंग के दौरान मुंबई के मैरियट होटल में शादी की। उनका एक बेटा गौतम और एक बेटी सितारा है।