You are here
Home > बिहार > मुजफरपुर में विशुनपुर वार्ड 12 टोला में भीषण अग्निकांड, मनियारी थाना क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

मुजफरपुर में विशुनपुर वार्ड 12 टोला में भीषण अग्निकांड, मनियारी थाना क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

Share This:

मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के विशुनपुर वार्ड 12 टोला में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया, जिससे दर्जनों घर जलकर खाक हो गए।
इस अग्निकांड में 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। गांव में कई घरों में शादी की तैयारियां चल रही थीं, जिससे बड़ी मात्रा में कीमती सामान, गहने, अनाज और अन्य वस्तुएं भी जलकर राख हो गईं। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और पीड़ित परिवारों में मायूसी छा गई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मी बिट्टू कुमार ने बताया कि तीन दमकल गाड़ियों की मदद से ग्रामीणों के सहयोग से आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अग्निकांड में कांति देवी, रेखा देवी, बिहारी राम, रणजीत राय, कृष्णा राम, रंजीत राम, महेश राम और मुकेश राम सहित कई परिवारों के घर जलकर खाक हो गए। प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ित परिवारों को सहायता देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Leave a Reply

Top