You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अखिलेश यादव ने रविवार को चंद्रवती वर्मा के आवास पर की प्रेसवार्ता

अखिलेश यादव ने रविवार को चंद्रवती वर्मा के आवास पर की प्रेसवार्ता

Share This:

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को नगर में पूर्व प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा के आवास पहुंचकर प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना सपा सरकार की देन है। उस वक्त तेलंगाना सरकार से प्रेरित होकर अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में इस परियोजना की शुरुआत की थी। वहीं, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को भी उन्होंने अपनी सरकार की परिकल्पना करार दिया। कहा एक्सप्रेस-वे पर उछल उछल कर चलना पड़ रहा है। भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

सपा अध्यक्ष अपनी पार्टी के सांसद अजेंद्र राजपूत के बेटे के रिसेप्शन पार्टी में महोबा जा रहे थे। इससे पहले पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चन्द्रवती वर्मा के आवास पर कार्यकर्ताओं से मिले। मौदहा बांध से राठ को पेयजल योजना का जिक्र किया। कहा यह योजना पूरी हो जाती तो राठ सहित रास्ते में पड़ने वाले गांवों को शुद्ध पानी मिलता। कहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का जहां प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया था, वहां आज कोई निशानी भी नहीं बची। डिफेंस कॉरिडोर के नाम पर सपने दिखाए गए, वहां सुतली बम भी नहीं बनाया जा रहा है। प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी गई है। यहां सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है।

बोले, समाजवादी लैपटॉप आज भी चल रहे हैं। किसानों के लिए मंडियां बनवाईं। ललितपुर में कोयले से बिजली बनाने का सबसे बड़ा कारखाना लगवाया। सोलर पॉलिसी सपा सरकार लाई थी। मेडिकल कॉलेज, यूपी 100, एंबुलेंस आदि सपा सरकार की देन हैं। उन्होंने कहा कि अब विकास की रफ्तार थम गई है। इससे पहले उरई रोड नहर बाईपास पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद शमीम खान ने ब्रह्मानंद बांध पेयजल परियोजना पूर्ण कराने से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

सपा मुखिया का स्वागत करने के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख अंजना यादव करीब एक सैकड़ा महिलाओं के साथ आंबेडकर चौराहे पर खड़ीं थीं। दोपहर 3:20 बजे काफिला आंबेडकर चौराहा पहुंचा। काफिले के न रुकने की आशंका पर महिलाएं सड़क पर खड़ीं हो गईं। इसके बाद गाड़ी से उतरे अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं से मिले। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चन्द्रवती वर्मा के आवास पर आधा घंटा रुके।

Leave a Reply

Top