You are here
Home > हिमाचल प्रदेश > बिलासपुर जिले में सीर खड्ड में डूबने से दो युवकों की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच”

बिलासपुर जिले में सीर खड्ड में डूबने से दो युवकों की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच”

Share This:

बिलासपुर जिले के झंडूता थाना के तहत पिपलूघाट के पास सीर खड्ड में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा शुक्रवार को होली के त्योहार पर हुआ। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी अश्वनी कुमार और गोपाल मणी शुक्रवार को सीर खड्ड पर बने चेक डेम में नहाने चले गए, लेकिन वह गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और डूब गए। हादसे का पता चलने पर झंडूता पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को बाहर निकाला। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने की है।

Leave a Reply

Top