You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा के बलदेव में श्री दाऊजी महाराज के हुरंगा में उमड़ा आस्था का सैलाब, भीड़ से भरा माहौल

मथुरा के बलदेव में श्री दाऊजी महाराज के हुरंगा में उमड़ा आस्था का सैलाब, भीड़ से भरा माहौल

Share This:

मथुरा के बलदेव में विश्व प्रसिद्ध श्री दाऊजी महाराज के हुरंगा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। चारों ओर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। समाज गायन के साथ दाऊजी बाबा के आदेशानुसार हुरंगा शुरू हुआ।

हुरंगा का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हैं। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के चलते चारों ओर भीड़ है। हुरियारिनें सज-धजकर परंपरागत लहंगा फरिया व आभूषण में पहुंच चुकी हैं। हुरियारे भी सज-धजकर कृष्ण बलराम स्वरूप में आए हैं । हुरंगा में में बैंड बाजे, नफीरी विभिन्न वाद्य यंत्रों की गायन सुनाई दे रही है। होरी नायैं जि दाऊजी को हुरंगा है, होरी कौ मजा चखाय दूंगी हुरंगा में आ जाइयौ आदि लोकगीत व होली रसिया चारों ओर गूंज रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से माैके पर पुलिस फोर्स भी तैनात है।

Leave a Reply

Top