
ऑक्सीरीच सोसाइटी में शेयर योर हृयुमैनिटी की एडमिन सुप्रिया श्रीवास्तव जी के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसमें सोसायटी के सदस्यों ने रक्तदान महादान की महत्व को समझते हुए, रक्तदान कर अपना भरपूर सहयोग दिया ।
ऑक्सीरीच अपार्टमेंट एसोसिएशन के सदस्यों आनंद तिवारी जी, मृत्युंजय जी, रविंद्र राठौर जी और राजु जी ने रक्तदान के सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।
सुप्रिया श्रीवास्तव जी ने ओम चैरिटेबल ब्लड बैंक को और सभी रक्तदान महादातओं को हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया, और सभी से रक्तदान करने के लिए आग्रह किया ।