
सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश करने और पुलिस मुलाजिम से मुक्की करने के मामले में दो महिलाओं समेत पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला वीरवार का है।
आरोपित एक गाड़ी में सवार होकर टी पॉइंट गांव शेखूपुर के नजदीक मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस ने जब आरोपितों को वहां से हटाने के लिए कहा तो आरोपितों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की की वही सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश भी की। जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले की जांच कर रहे एएसआई गुरवीर सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।